सुंदरकांड मंडल का सामूहिक पाठ श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में संपन्न

X
बनेड़ा (( KK Bhandari )) बनेडा नगर में सुन्दर काण्ड मंडल द्वारा सामूहिक रूप से क्रमशः प्रत्येक मंदिर में शनिवार को शाम 8•15 बजे से सुन्दर काण्ड के पाठ का क्रम जारी है।
इस कड़ी में पहला पाठ प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज के मंदिर (आमली के नीचे) से दिनांक 3 मई 2025 शनिवार से प्रारंभ होकर चौदहवां सुन्दर काण्ड पाठ अक्षय भवन नजर बाग में स्थित श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर में सानंद सम्पन्न हुआ । इस पाठ में सुन्दर काण्ड मंडल के सदस्यों और भक्तों ने ऊत्साह के साथ भाग लिया ।
Tags
Next Story