स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान, बरण द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई

बनेड़ा / स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान बरण ने आज प्रख्यात राष्ट्रवादी नेता, शिक्षाविद् एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई। इस अवसर पर युवाओं ने उनके विचारों और योगदान को स्मरण करते हुए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात संस्थान के युवाओं द्वारा उनके जीवन एवं विचारों पर आधारित भाषण, कविता पाठ, पोस्टर प्रदर्शनी एवं नाटक प्रस्तुत किए गए, जिसने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया । संस्थान के अध्यक्ष सी एस राजू जाट ने अपने संबोधन में कहा,डॉ. मुखर्जी ने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा देकर राष्ट्रीय एकता की मजबूत नींव रखी। उनका जीवन युवाओं के लिए एक अमूल्य प्रेरणा है। युवा सदस्य शौर्य, काव्या, विशाल और तन्वी ने विशेष प्रस्तुति देकर यह संदेश दिया कि देश की एकता, शिक्षा और राष्ट्रवाद ही सच्चे युवा नेतृत्व की पहचान है। कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं ने 'राष्ट्र सेवा' की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे ।इस दौरान संस्था कोषाध्यक्ष राम रतन ज्ञाड, साँवर मल, किशन मारसाब, सोहिल, रामदयाल शर्मा, पीयूष, महीन्द्र, विशाल, सहित कई युवा साथी उपस्थित थे ।