नागरिक सुरक्षा समिति ने विधायक कोठारी से मिलकर कार्यालय आवंटन और मरम्मत की समस्या उठाई

नागरिक सुरक्षा समिति ने विधायक कोठारी से मिलकर कार्यालय आवंटन और मरम्मत की समस्या उठाई
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) नागरिक सुरक्षा विकास समिति भीलवाड़ा ने अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से एक बार फिर विधायक अशोक कोठारी से मुलाकात की। संरक्षक गोपाल बांगड़ और जिला अध्यक्ष धनराज सिंह पुरावत के नेतृत्व में समिति ने नए ट्रेनिंग बैच की तैयारियों के साथ-साथ, विभाग के कार्यालय से संबंधित एक महत्वपूर्ण मांग भी उनके समक्ष रखी। समिति के पदाधिकारियों ने विधायक कोठारी को अवगत कराया कि नागरिक सुरक्षा विभाग भीलवाड़ा के कार्यालय के लिए शहर में स्थान पहले ही आवंटित हो चुका है। यह जगह जोधा मंडल का खेड़ा क्षेत्र में स्थित है। हालांकि, लंबे समय से यह जगह उपयोग में न होने के कारण इसकी स्थिति जर्जर हो गई है। उपाध्यक्ष गोविंद जाट और कोषाध्यक्ष दिलीप कटवाल ने बताया कि कार्यालय परिसर में चार दीवारी (बाउंड्री वॉल) का निर्माण और मौजूदा बिल्डिंग की मरम्मत करवाया जाना अति आवश्यक है। एक व्यवस्थित कार्यालय न होने से समिति के दैनिक प्रशासनिक कार्यों और स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बाधा आ रही है। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक कोठारी से आग्रह किया कि वे इस आवंटित स्थान पर शीघ्र निर्माण और मरम्मत कार्य शुरू करवाने के लिए आवश्यक सरकारी निर्देश जारी करवाएँ। इसके अतिरिक्त, परेड प्रभारी अजय सिंह राठौड़ ने पिछले मुलाकात की तरह ही, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की नियमित ड्यूटी सुनिश्चित करने और उनके हितों से जुड़े विषयों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने के लिए फिर से अवगत कराया। विधायक अशोक कोठारी ने समिति की दोनों प्रमुख मांगों जैसे कार्यालय की मरम्मत और नियमित ड्यूटी पर ध्यान दिया। उन्होंने समिति को आश्वासन दिया कि वे इस विषय को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और जोधा मंडल का खेड़ा में आवंटित कार्यालय की मरम्मत और चार दीवारी के निर्माण के लिए जल्द से जल्द फंड और प्रशासनिक मंजूरी दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्वयंसेवकों के कार्यों को अमूल्य बताते हुए उनके हितों की रक्षा करने का वचन दिया। इस मुलाकात के बाद नागरिक सुरक्षा विकास समिति भीलवाड़ा के पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि विधायक कोठारी के हस्तक्षेप से उनके लंबित कार्य शीघ्र पूरे होंगे, जिससे वे शहर को और बेहतर सेवाएँ प्रदान कर सकेंगे।

Next Story