खबर का असर: सड़क किनारे पड़े मृत मवेशियों को हटवा कर की साफ सफाई
बनेड़ा ( केके भण्डारी )। आखिरकार ग्राम पंचायत ने एक्शन लेते हुए सड़क किनारे पड़े हुए मृत मवेशियों को हटवा कर साफ सफाई करवा दी । स्टेट हाईवे की मुख्य सड़क किनारे काफी समय से मृत मवेशी डाले जा रहे थे जिससे आमजन परेशान हो रहे थे और बीमारियां फैलने की भी आशंका थी। इसको लेकर खबर भी प्रसारित हुई थी जिसको बनेड़ा थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा ने गंभीरता से लिया ।
बनेड़ा थाना अधिकारी वर्मा का कहना था कि मुख्य सड़क किनारे पड़े हुए मृत मवेशियों से आने जाने वाले राहगीर परेशान हो रहे थे और बीमारियां भी फैलने की आशंका थी इसके साथ ही इनको आवारा श्वान भी नोचते दिखाई दे रहे थे और नजदीक ही धार्मिक स्थान भी हैं जिससे कभी भी सांप्रदायिक माहौल भी बिगड़ने की आशंका थी इसलिए ग्राम पंचायत के प्रशासक संपत माली को इस बारे में सूचित किया और माली ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत साफ सफाई करवा दी और मृत मवेशियों को दूर जंगल में निर्धारित स्थान पर डलवा दिया गया । वही प्रशासक माली ने बताया कि इस स्थान पर चेतावनी बोर्ड लगवा कर लोगों को यहां पर मृत पशु नहीं डालने को लेकर पाबंद किया जाएगा ।