24 घंटे में 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भक्त पहुंचा माता रानी के दरबार में

24 घंटे में 100 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भक्त पहुंचा माता रानी के दरबार में
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी )

भारतवर्ष में नवरात्रि का महापर्व भक्ति और उपासना का माना जाता है इन नौ दिनों में भक्त लोग अपने-अपने इष्ट देवी देवता के यहां पहुंचते हैं और पूजा अर्चना, उपासना करते हैं । साथ ही नवरात्रि में माताजी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व रहता हैं और भक्त लोग माता जी को रिझाने के लिए पैदल यात्रा, लोटन यात्रा, वाहन यात्रा आदि विभिन्न तरीकों से माता के दरबार में पहुंचकर मनोकामना के लिए पूजा अर्चना करते हैं ।

बनेड़ा क्षेत्र से भी काफी भक्त लोग माताजी के दरबार में पहुंचे हैं । बनेड़ा के माताजी खेड़ा निवासी दिनेश गिरी ने मात्र 24 घंटे में 100 किलोमीटर पैदल यात्रा कर जोगणिया माता रानी के दरबार में पहुंचा। दिनेश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चामुंडा माताजी और जोगणिया माता जी के आशीर्वाद से यह सातवीं पैदल यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई । इस सातवीं पैदल यात्रा में विशेष यह रहा की वह मात्र 24 घंटे में 100 किलोमीटर की यात्रा कर जोगणिया माता रानी के दरबार में पहुंचा । 5 तारीख को सुबह 10:15 बजे बनेड़ा के माताजी खेड़ा स्थित माताजी के मंदिर से रवाना हुआ जो कि अगले दिन सुबह 10.15 बजे जोगणिया माता रानी के दरबार में ध्वजा लेकर पहुंच गया । माता रानी के आशीर्वाद से ही यह यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई ।

Next Story