जिला कलेक्टर ने सालरिया ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

बनेड़ा हेमराज तेली। पंचायत समिति बनेड़ा की सालरिया ग्राम पंचायत में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने पूर्ण हो चुके विभिन्न विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, उपयोगिता और प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मॉडल खेल मैदान, श्मशान घाट विकास कार्य और बड़े स्तर पर किए गए पौधारोपण की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायत सालरिया द्वारा क्षेत्र में करीब 15 हजार फलदार और छायादार पौधे लगाए गए हैं, जिस पर जिला कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की।
निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर संधू ने कहा कि मॉडल खेल मैदान युवाओं को सकारात्मक दिशा देंगे और पौधारोपण से आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने उत्कृष्ट विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत सालरिया की सरपंच ममता सीएम पारिक को बधाई दी।
इस अवसर पर एक्सईएन गोपाल टेलर, पंचायत समिति के गणेश नारायण शर्मा, एईएन रवि मीना, जेटीए राकेश माली सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
