खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करवाया
X
बनेंड़ा (हेमराज तेली) ग्राम पंचायत कंकोलिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लसाडिया के खेल मैदान पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था। जिससे मंगलवार को नायब तहसीलदार सत्यनारायण बिरला, संस्था प्रधान श्याम सिंह सोदा, भू.अभि. निरीक्षक दुर्गेश कुमार तेली, कंकोलिया पटवारी गिरधर सिंह राजपुरोहित, पटवारी भगवती लाल जाट, एस आई मदल लाल वैष्णव, कांस्टेबल रतन लाल जाट, महिला कांस्टेबल मीना सेन मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचकर विधालय के खेल मैदान में कर रखें अतिक्रमण को हटवाकर खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
Next Story