शमशान की राह भी नहीं है आसान, मिट्टी के लिए आया था मस्टररोल लेकिन ...

शमशान की राह भी नहीं है आसान, मिट्टी के लिए आया था मस्टररोल लेकिन ...
X

बनेड़ा। राक्षी पंचायत के रेतवालो का खेड़ा में शमशान का रास्ता भी ठीक नहीं है। लोगों को वहां तक जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। गांव के रहने वाले हरि गुर्जर ने बताया कि गांव में किसी की मौत हो जाए तो शमशान जाने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है। पैदल भी कीचड़ भरे रास्ते से आसानी से नहीं चला जाता है, अर्थी लेकर चलना तो काफी मुश्किल है। ऐसी शिकायत पंचायत से लगातार पांच साल की जा रही है। ग्रामीणों ने यह बड़ा आरोप भी लगाया है कि इस मार्ग को सुधारने के लिए मस्टररोल भी लिया गया लेकिन वहां मिट्टी भी नहीं डाली गई है और न ही पानी निकासी के लिए कोई प्रबंध किए गए है। सरकार एक ओर बरसात के बाद मौसमी बीमारियों के लिए सर्वे करा रही है लेकिन गांवों में ऐसे रास्तों में फैल रहे कीचड़ की ओर कोई देखने वाला नहीं है।

Next Story