डंपर बंद नहीं होंंगे तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Aug 2024 12:05 PM IST
शाहपुरा । बनेड़ा पंचायत के चमनपुरा गांव देवपुरा में लोगों ने भारी वाहन आवाजाही होने के कारण गांव के सभी लोगों ने एकता दिखाकर डंपर बंद करवाया और गांव की रोड की हालत बहुत खराब हो गई है इसलिए गांव वालों ने एकता दिखाकर सब डंपर बंद कराया । डम्परों के आवाजाही से कभी भी बड़ा़ हादसा हो सकता था इसलिए गांव वाले ने एकता दिखा कर डंपर बंद करवाया और धरना प्रदर्शन चालू किया । गांव वालों ने बताया कि जब तक डंपर बंद नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
Next Story
