बामणिया में वीर तेजाजी प्रीमियर लीग सीजन-5 का समापन, सनराइजर्स बामणिया बनी चैंपियन

X
By - vijay |15 Dec 2025 6:17 PM IST
बनेड़ा (हेमराज तेली) उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के बामणिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित वीर तेजाजी प्रीमियर लीग सीजन–5 का समापन समारोह रविवार को ईडन गार्डन में धूमधाम से हुआ। टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में सनराइजर्स बामणिया ने किंग्स इलेवन बामणिया को 48 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। मेन ऑफ द टूर्नामेंट गणेश जाट, बेस्ट बॉलर विनोद शर्मा और बेस्ट फील्डर सागर जाट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा युवा नेता भरत सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Next Story
