समग्र विश्व चला भारतवर्ष की धरोहर की ओर, योग-मय हुआ बनेड़ा

बनेड़ा ( केके भण्डारी )
21 जून - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरा विश्व हमारे भारतवर्ष की धरोहर योग को अपनाने चल पड़ा है। समस्त भारतवासियों के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे योग को लेकर आज पूरे विश्व में इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है ।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस वर्ष एक पृथ्वी - एक स्वास्थ्य के संकल्प की थीम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है ।
आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बनेड़ा क्षेत्र में भी अनेक जगह योग दिवस मनाया गया जिसमें आमजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया ।
जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास के निर्देश पर आयुष विभाग बनेड़ा द्वारा शनिवार को बनेडा के सामुदायिक भवन में 11वां विश्व योग दिवस मनाया गया जिसमे ब्लॉक लेवल अधिकारी, कर्मचारी और आम जन योग अभ्यास में सम्मिलित हुए।
योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक द्वारा मंत्र उच्चारण एवम योग क्रियाए कारवाई गई । योगिक सूक्ष्म व्ययाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, योग संकल्प का अभ्यास करवाया। योग सत्र में सभी ने उत्साह व आनन्द पूर्वक भाग लिया। सत्र में योग का महत्व तथा फायदे बताये और इस मंच के माध्यम से योग करते हुए सभी को दैनिक जीवन में नित्य योग अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
आमजन हुए मायूस-
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बनेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक स्तर पर लोगों को सही से सूचना नहीं मिली जिससे अधिक संख्या में आमजन सीधे योगाभ्यास से नहीं जुड़ सके । कार्यक्रम में अधिकांशत सरकारी कर्मचारी ही नजर आए, वहीं उचित प्रचार प्रसार के अभाव में आमजन की सहभागिता बहुत कम रही ।
