108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, स्टाफ ने कराया सुरक्षित प्रसव

108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, स्टाफ ने कराया सुरक्षित प्रसव
X

बनेड़ा (( KK Bhandari )) बनेड़ा क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस में स्टाफ द्वारा सुरक्षित प्रसव का मामला सामने आया है । 108 एंबुलेंस पायलट मुर्शिद खान ने बताया कि बनेड़ा कस्बे के पास में स्थित एक ईंट भट्टे से प्री डिलीवरी केस की सूचना मिली थी । सूचना मिलते ही वहां पहुंचे और प्रसूता को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए । लेकिन महिला के प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर रास्ते में

108 EMT रमेश गुजर द्वारा सुरक्षित प्रसव करवाया गया, जिसमें महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जहां जच्चा -बच्चा दोनों सुरक्षित है, दोनों को बनेड़ा हॉस्पिटल छोड़ा गया ।

108 ईएमटी रमेश गुर्जर के साथ ही साथ 108 पायलेट मुर्शीद खान का भी सहयोग रहा ।

Next Story