शारदीय नवरात्रि में इस वर्ष भी बनेड़ा में लगेगा पैदल यात्रियों के लिए भंडारा



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

नवरात्रि महापर्व में बनेड़ा में इस वर्ष भी पैदल यात्रियों के लिए विशाल भंडारे की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इसको लेकर क्षेत्र के युवाओं में जोरदार उत्साह, जोश हैं ।

जोगणिया माता जी एवं धनोप माता जी के पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए बनेड़ा में सगस जी महाराज के सामने (एसडीएम ऑफिस) के पास विशाल भंडारा लगाया जा रहा है ।

श्री जोगणिया मां पदयात्री भंडारा समिति बनेड़ा के आयोजकों ने बताया कि बनेड़ा क्षेत्र के सभी भक्तों के सहयोग से इस बार भी पैदल यात्रियों के लिए ठहरने, अल्पाहार, भोजन एवं रात्रि में विश्राम के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। यह भंडारा 2 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर दुर्गाष्टमी तक चालू रहेगा।

गौरतलब है कि बनेड़ा कस्बे में पिछले 2 वर्ष पहले ही नवरात्रि में कुछ उत्साही नव युवकों और भक्ति द्वारा इस तरह के भंडारे की शुरुआत हुई थी जो बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित हुए थे वैसा ही विशाल और भव्य भंडारा इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है।

वही बनेड़ा कस्बे में पुराना अस्पताल चौक में भव्य गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर भी सभी वर्ग में उत्साह का माहौल है ।

Next Story