अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठें चार गौवंश को कुचला, दो की मौत, दो घायल
X
बनेड़ा हेमराज तेली कस्बे के पेट्रोल पंम्प के पास सडक़ पर बैठें चार गौवंशों को बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस घटना में दो गोवंशों की मोके पर ही मौत हो गई। दो घायल गोवंश को सौमनाथ गौशाला ले जाया गया। सरदार नगर सौमनाथ गौशाला की टीम के अनुसार रविवार सुबह हादसे की सूचना मिली। जिस पर सौमनाथ गौशाला की टीम एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची, जहां बनेड़ा पेट्रोल पंम्प के पास सडक़ पर चार गोवंश कुचले हुये मिलें, जिसमें से दो घायल मिलें। जिनकों एम्बुलेंस से उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर फिलहाल उपचार जारी है ओर मृत गोवंश दफना दिया गया।
Next Story