शहरी सेवा शिविर से मिल रहा त्वरित लाभ

बनेड़ा (हेमराज तेली) राज्य सरकार के निर्देशन में नगर पालिका बनेड़ा द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर आमजन के लिए राहत का केंद्र बन रहे हैं। इन शिविरों में सरकार द्वारा पूर्व में घोषित सभी प्रकार की छूट एवं शिथिलताओं को प्रभावी रूप से लागू किया गया है, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की सभी ऑनलाइन सर्विसेज अब बनेड़ा नगरपालिका में पूर्णतः क्रियान्वित की जा चुकी हैं। शिविर के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है और आमजन को इन योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर के दौरान नागरिक सेवाओं से जुड़े विभिन्न कार्यों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है, जिनमें मुख्य रूप से जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त कर उनका निस्तारण, बिजली और नल कनेक्शन के लिए आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना। नालियों की सफाई, नियमित कचरा संग्रहण और रोड लाइट व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का मौके पर समाधान। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिविर के सफल संचालन के लिए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी किशन लाल खटीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जो आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका तकनीकी समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। अधिशाषी अधिकारी ने कस्बेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर राज्य सरकार की योजनाओं और दी जा रही छूट का लाभ उठाएं।
