वार्ड पुनर्गठन से नाराज ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

वार्ड पुनर्गठन से नाराज ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत निम्बाहेड़ा कलां के ग्रामीणों ने वार्डों के नए पुनर्गठन को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है। मंगलवार को देवा का खेड़ा गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपखण्ड कार्यालय पहुँचकर उपखण्ड अधिकारी श्रीकांन्त व्यास को ज्ञापन सौंपा और अपनी माँगें नहीं मानने पर आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में हुए वार्ड पुनर्गठन के दौरान देवा का खेड़ा के भीलों का खेड़ा क्षेत्र के मतदाताओं को उनकी मूल पंचायत निम्बाहेड़ा कलां के बजाय ग्राम पंचायत लाठियास के वार्ड नंबर 03 धामणिया में जोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि भीलों का खेड़ा भौगोलिक और सामाजिक रूप से हमेशा से देवा का खेड़ा निम्बाहेड़ा कलां का हिस्सा रहा है। अचानक हुए इस बदलाव से ग्रामीणों में भारी भ्रम और नाराजगी है। लोठियास पंचायत में शामिल किए गए भीलों का खेड़ा के मतदाताओं को पुनः ग्राम पंचायत निम्बाहेड़ा कलां के वार्ड नंबर 01 देवा का खेड़ा में शामिल किया जाए। पुनर्गठन प्रक्रिया में हुई त्रुटि को तुरंत सुधारा जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान ईश्वर लाल भील, गोपीनाथ, राम कुंवार गुर्जर, और अन्य ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन इस विसंगति को दूर नहीं करता है, तो देवा का खेड़ा के समस्त निवासी एकजुट होकर आगामी पंचायती राज चुनावों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे और कोई भी मतदान नहीं करेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी समस्या को लेकर प्रशासन से जल्द समाधान की गुहार लगाई है।

Next Story