हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर वार्ड पंच और पुलिसकर्मी ने किया श्रमदान

X
By - vijay |8 April 2025 1:08 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) आगामी 12 अप्रैल को आयोजित होने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है । इसी को लेकर बनेड़ा के गूंदी के हनुमान जी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में भी रंग रोगन, पुताई, साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है । वार्ड पंच गणेश भंडारी और पुलिसकर्मी सुरेंद्र सिंह (पहलवान) द्वारा भी मंदिर परिसर के आसपास गैंती फावड़ा से जमीन को समतल करते हुए साफसफाई कर श्रमदान किया गया और वैसे भी समय-समय पर भंडारी और सिंह द्वारा यहां निरंतर श्रमदान किया जाता है ।
Tags
Next Story
