लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेतों में जलभराव, आवागमन में परेशानी

बनेड़ा (( KK Bhandari )) बनेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी दिनभर रिमझिम रिमझिम जारी रही, जिससे बनेड़ा कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो गया।
सड़कों पर कीचड़ फैलने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण कस्बे की मुख्य सड़के भी सुनसान नजर आ रही है तो लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है ।
बेमौसम लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में पहले से बोई गई फसलें पानी में डूबने लगी हैं। कई निचले खेतों में जलभराव से फसलें गलने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं कुछ किसानों ने बताया कि यदि इसी तरह बारिश जारी रही तो बीज और खाद का नुकसान होना तय है।
वहीं अनेक खेतों में कटी हुई फसले भी खराब होने के कगार पर हैं तो कहीं पशुओं का सूखा चारा भी खराब होने लगा है ।
गांवों में निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में नमी बढ़ गई है, जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे की गलियां और सड़कें कीचड़ से पट गई हैं।
इनका कहना-
1)
स्थानीय किसान देबी लाल ने बताया कि “बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे चने और सरसों की फसल खराब होने का डर है। अगर मौसम जल्द नहीं खुला तो भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।”
पहले की कटी हुई पड़ी फसल और चारा भी निरंतर बारिश से भीग कर खराब हो रहा है ।
2)
कस्बे के निवासी कैलाश चंद्र ने बताया कि “लगातार बारिश से गली-मोहल्लों में कीचड़ हो गया है, बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने में मुश्किल हो रही है।”
👉मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में किसान मौसम पर निगाह बनाए हुए हैं और फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रहे है ।
