कलेक्टर के आदेश के बाद भी खुली है सीज केन्टीन

कलेक्टर के आदेश के बाद भी खुली है सीज केन्टीन
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। रोडवेज बस स्टैण्ड पर जिला कलक्टर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरा केन्टीन में अव्यवस्था मिलने पर उसे सीज करने के आदेश दिए गए थे और सीज की कार्रवाई भी बता दी गई लेकिन केन्टीन आज भी वैसे ही चल रही है। 
जिला कलक्टर नमित मेहता ने रोडवेज बस स्टैण्ड के जायजे के दौरान जलपान गृह में अनियमितताएं पाई थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए केन्टीन को सीज करने के आदेश दिए गए लेकिन कलेक्टर के आदेश की रोडवेज प्रशासन ने पालना नहीं की और न ही केन्टीन को सीज किया। केन्टीन नियमित रूप से संचालित हो रही है। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं है। 

Next Story