नदी के पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी बेकाबू कार, चार लोग घायल

आबूरोड रीको पुलिस थाना के हेडकांस्टेबल किशन सिंह के अनुसार वासडा निवासी सिद्धराज सिंह और तीन अन्य लोग कार में सवार होकर रामपुरा, गुजरात में एक शादी में सम्मिलित होने जा रहे थे। वासडा गांव के समीप कार नदी का पुल पार करते समय कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। नदी में पत्थरों के बीच गिरकर पलट गई। हादसे में कार में सवार चारों लोग घायल हो गए। आसपास के लोग और पुलिस ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। परिजन घायलों को इलाज के लिए गुजरात ले गए।

Next Story