सिहर रही गेरुई ज्वाला
X
By - Bhilwara Halchal |25 Jan 2023 3:18 PM GMT
कोहरे ने राहों पर हमला बोला
दिवस रात्रि का रुका हिंडोला
ठिठके सभी बाहर निकलना तज
क्या आदमी क्या चांद क्या सूरज
सबका ही हिम्मत डोला
छिड़ी लड़ाई मनुष्य प्रकृति में
जीवन युद्ध की कठिन प्रवृत्ति में
मानव दंभ में बहक रहा है
वसुधा का सीना दहक रहा है
शीतवायु ने ताकत तोला
दांतो से कट-कट दांत टकराए
खुली आंखों में बादल छाए
महाबली मानव घुटनों पर आया
दिख रही कांपती थर-थर काया
कैलाश पर्वत ने बर्फ उड़ेला
होश उड़े पर वायुयान उड़े नहीं
बोगियां खड़ीं इंजन जुड़े नहीं
चुप समुद्र देख रहा प्रलय
श्वेताग्नि बरसा रहा मलय
सिहर रही गेरुई ज्वाला
डॉ एम डी सिंह
Next Story