केकेआर और एसआरएच के बीच होगा फाइनल, राजस्थान का हार के साथ खेल खत्म
आईपीएल 2024 के दोनों फाइनलिस्टों का एलान हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। 26 मई को केकेआर के साथ मुकाबला खेलेगी।हैदराबाद के 176 रन के जबाव में राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल 42 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 56 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
स्पिनर्स ने किया कमाल
हैदराबाद की तरफ से स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। शाहबाज और अभिषेक शर्मा ने कुल 5 विकेट निकाले। शाहबाज ने तीन तो अभिषेक ने 2 विकेट चटकाए। इस हार के चलते राजस्थान का सफर यहीं समाप्त हो गया
बोल्ट ने दिए झटके
आईपीएल में अपने पहले ओवर में विकेट लेने के लिए मशहूर ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में भी यही काम किया। उन्होंने पहले ओवर में अभिषेक शर्मा से तीन गेंदों पर 12 रन खाने के बाद आखिरी गेंद पर उन्हें आउठ कर दिया। राहुल त्रिपाठी ने कुछ हाथ दिखाए और 15 गेंदों पर 37 रन बनाए। बोल्ट ने पांचवें ओवर में उनकी पारी भी खत्म कर दी और इसी ओवर में एडेन मार्करम को आउट कर हैदराबाद को सकते में डाल दिया।