पाकिस्तान को सातवां झटका, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

पाकिस्तान को सातवां झटका, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच
X

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर न्‍यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में भारतीय टीम ने उम्‍मीद से परे पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया।टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 19वें मैच में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक समय 89/3 के स्‍कोर पर थी और लग रहा था कि वो बड़ा स्‍कोर खड़ा करेगी। मगर 19वें ओवर में भारत 119 रन पर ऑलआउट हुआ।


रोमांचक मोड़

जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 19वें ओवर में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया है. इफ्तिखार का कैच अर्शदीप सिंह ने पकड़ा. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 6 गेंद पर 18 रनों की जरूरत है.

भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर अपडेट 2024: पाकिस्तान को छठा झटका, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर अपडेट 2024: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों का लक्ष्य दिया.


पाकिस्तान को पांचवां झटका, शादाब खान आउट

पाकिस्तान को शादाब खान के रूप में पांचवां झटका लगा है. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पाकिस्तान लक्ष्य के करीब जाती दिख रही है, जबकि भारतीय गेंदबाज वापसी का प्रयास कर रहे हैं. शादाब जिस समय आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 88 रन था. दोनों देशों के फैंस की धड़कने रुकी हुई है.

पाकिस्तान को चौथा झटका, मोहम्मद रिजवान बोल्ड

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है. उन्होंने मोहम्मद रिजवान जैसे सेट बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया है. 20 के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है. अब भी जीत के लिए पाकिस्तान को 40 रनों की जरूरत है.


पाकिस्तान को तीसरा झटका, फखर जमान आउट

13वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. फखर जमान 13 के स्कोर पर आउट हुए. जमान को हार्दिक पांड्या ने आउट किया. फखर ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.


11 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान को स्कोर दो विकेट पर 66 रन

पाकिस्तान को स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. इस समय मोहम्मद रिजवान 28 रन और फखर जमान 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैँ.


पाकिस्तान को दूसरा झटका, उस्मान आउट

पाकिस्तान को 11वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. उस्मान अक्षर पटेल के शिकार हुए. अक्षर पटेल ने उस्मान को पगबाधा आउट किया. उस्मान ने 15 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 13 रन बनाए.


10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 57 रन

10 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन है. मोहम्मद रिजवान 27 रन और उस्मान 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 51 रन

9 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन है. इस समय रिजवान 21 और उस्मान 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.


मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन पारी, पाकिस्तान का स्कोर 7 ओवर में 38 रन

पाकिस्तान ने 7 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 38 रन बना लिया है. जबकि टीम को बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा है. हालांकि ओपनर मोहम्मद रिजवान बेहतरीन पारी खेल रहे हैं.


5 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 26 रन

5 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 26 रन है. बाबर आउट के आउट होने के बाद क्रीज पर उस्मान खान उतरे हैं. जबकि ओपनर मोहम्मद रिजवान 19 गेंदों में 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


पाकिस्तान को पहला झटका, बाबर आजम आउट

पाकिस्तान को पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान बाबर आजम को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. बाबर ने 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन की पारी खेल आउट हुए. बाबर का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका.





भारतीय बल्‍लेबाजों ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के सामने आसानी से अपने विकेट थ्रो किए। इसकी शुरुआत सूर्यकुमार यादव के विकेट के साथ हुई। हैरिस रउफ द्वारा किए पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्या ने मिड ऑफ में आमिर को आसान कैच थमा दिया। भारतीय टीम के स्‍कोर में 6 रन का इजाफा हुआ था कि शिवम दुबे (3) को नसीम शाह ने पवेलियन की राह दिखाई। शाह ने अपनी गेंद पर दुबे का आसान कैच लपका।


आमिर की गजब की वापसी

इसके बाद मोहम्‍मद आमिर पारी का 15वां ओवर करने आए। उन्‍होंने पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटके। आमिर ने पहली गेंद पर ऋषभ पंत (42) को मिड ऑफ में बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया। अगली गेंद पर आमिर ने जडेजा को इमाद वसीम के हाथों कैच आउट करा दिया। स्‍कोर 112 रन पर पहुंचा कि हार्दिक पांड्या को हैरिस रउफ ने डीप स्‍क्‍वायर लेग पर इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट करा दिया।

रउफ ने जसप्रीत बुमराह को 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इमाद वसीम के हाथों कैच आउट कराया। अर्शदीप सिंह (9) रनआउट हुए और भारतीय पारी का अंत हुआ। पाकिस्‍तान की तरफ से नसीम शाह और हैरिस रउफ ने तीन-तीन विकेट झटके। मोहम्‍मद आमिर को दो विकेट मिले। शाहीन अफरीदी के खाते में एक विकेट आया।

शर्मनाक रिकॉर्ड्स

पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में पहला मौका रहा, जब भारत के एक से ज्‍यादा खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह दोनों शून्‍य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

पाकिस्‍तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार भारत को ऑलआउट किया।

भारतीय टीम ऑलआउट होने के बाद कभी भी टी20 इंटरनेशनल मैच जीत नहीं पाई है। ऐसा 11 बार हुआ जब भारत टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑलआउट हुई और हर बार उसने शिकस्‍त झेली।

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना चौथा सबसे छोटा स्‍कोर बनाया।

टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत के सबसे छोटे स्‍कोर

79 बनाम न्‍यूजीलैंड, 2016, नागपुर

110/7 बनाम न्‍यूजीलैंड, 2021, दुबई

118/8 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2009, नॉटिंघम

119 बनाम पाकिस्‍तान, 2024*, न्‍यूयॉर्क

Next Story