मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी, रात आठ बजे अंपायर करेंगे निरीक्षण
लगातार तीन मैच जीतकर सुपर आठ में जगह बना चुकी भारतीय टीम का सामना आज ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में कनाडा से होगा। भारतीय टीम की कोशिश लय बरकरार रखने पर होगी, जबकि कनाडा टीम की कोशिश भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ प्रभाव छोड़ने की रहेगी।
भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में होने वाले मैच को शुरू होने में देरी होगी। बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से टॉस में विलंब होगा और अंपायर रात आठ बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे जिसके बाद मैच शुरू करने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। राहत की बात यह है कि फिलहाल फ्लोरिडा में बारिश नहीं हो रही है।
भारतीय बल्लेबाजों को भले ही न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिचों पर जूझना पड़ा हो, लेकिन इन विकेटों पर उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह (पांच विकेट), हार्दिक पंड्या (सात विकेट) और अर्शदीप सिंह (सात विकेट) की तिकड़ी ने विरोधी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। हार्दिक पांड्या और अर्शदीप का प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए राहत भरा है क्योंकि ये दोनों आईपीएल में नाकाम रहे थे। टीम को हालांकि मोहम्मद सिराज (एक विकेट) और रवींद्र जडेजा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।