अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्षा की वजह से रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्षा की वजह से रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में
X

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 27 जून को भारतीय समय अनुसार सुबह 6 सुबह से अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. मैच पर बारिश का साया है. अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है और वह दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाने का पूरा प्रयास करेगा. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलना नई बात नहीं है, लेकिन इतनी मजबूत टीम इन बड़े मैचों में अक्सर बिखर जाती है. फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बारिश इस मैच को खराब भी कर सकता है. एक्यूवेदर के अनुसार, इस बात की संभावना है कि मैच में किसी भी समय बारिश आ सकती है.मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मैच की शुरुआत में बारिश की संभावना लगभग एक फीसद है, लेकिन बाद में यह संभावना 44 प्रतिशत तक का है. अगर गुरुवार को बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है तो आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे रखा है. खेल दूसरे दिन होगा. लेकिन, अगर दूसरे दिन शुक्रवार को भी खेल नहीं हो पाता है तो राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम बाहर हो जाएगा.

Next Story