ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेलवे नेटवर्क पर हमला: आगजनी-तोड़फोड़,लाखो लोग स्टेशनों पर फंसे

ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेलवे नेटवर्क पर हमला: आगजनी-तोड़फोड़,लाखो  लोग स्टेशनों पर फंसे
X

फ्रांस में ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले शुक्रवार को पेरिस में ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ है। पेरिस के समयानुसार, सुबह 5:15 मिनट पर कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबर सामने आई है।BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के आधे घंटे के अंदर पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं। हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं।फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है। SNCF ने अपने सैकड़ों कर्मियों को ट्रेन व्यवस्था दुरुस्त करने के काम पर लगा दिया है।

वहीं हमले को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। फ्रांस की रेलवे लाइन्स को इस्तेमाल न करने को कहा गया है। रेलवे लाइनों पर हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Next Story