भारत ने सुपर ओवर में जीता मैच, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में गेंद से किया कमाल

भारत ने सुपर ओवर में जीता मैच, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में गेंद से किया कमाल
X

भारत ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को आखिरी टी20 मुकाबले में भी हरा दिया है. इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. भारत के 137 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में 6 रनों का बचाव करने खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव आए और दो विकेट चटकाए. उन्होंने इस ओवर में पांच रन दिए और मैच टाई हो गया. बाद में सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ. सुपर ओवर में श्रीलंका ने केवल 2 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर के पहली ही गेंद पर चौका लगाकर यह मुकाबला जीत लिया. इस प्रकार भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लिया.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद 137 का स्कोर पोस्ट किया. सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल ने 37 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. एक समय भारत पावर प्ले में ही अपने 4 टॉप बल्लेबाजों को गंवाकर संघर्ष कर रहा था. तब गिल ने रियान पराग के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. गिल हालांकि अर्धशतक नहीं जड़ पाए. रियान ने भी 18 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया. बाद में वॉशिंगटन सुंदर ने 18 गेंद पर 25 रन बनाए. उन्होंने भारत के स्कोर को 137 तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया.

Next Story