जीत के बाद सरबजोत ने इंडिया हाउस में चखे गोलगप्पे और डोसा

जीत के बाद सरबजोत ने इंडिया हाउस में चखे गोलगप्पे और डोसा
X

*पेरिस, * - ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीत के बाद 'इंडिया हाउस' में गोलगप्पे, भेल और डोसा का आनंद लिया। सिंह और मनु भाकर ने दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराकर भारत को ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया। 22 वर्षीय सरबजोत अन्य खिलाड़ियों के साथ जीत के तुरंत बाद इंडिया हाउस पहुंचे।

रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने पदक विजेताओं का स्वागत किया, तो वहीं खिलाड़ियों ने 'इंडिया हाउस' में घर का खाना पाकर अपनी खुशी जाहिर की। रिलायंस फाउंडेशन ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी रखने वाले भारत के खिलाड़ियों के लिए ‘इंडिया हाउस’ बनाया है, जो भारतीय वास्तुकला और व्यंजनों को प्रदर्शित करता है।

खाने के बाद खिलाड़ियों ने फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ गीत पर भी डांस किया। 'इंडिया हाउस' ने खिलाड़ियों को घर जैसा माहौल और भारतीय संस्कृति का अनुभव कराया। यहां सुबह के योग सत्र और बॉलीवुड डांस की क्लासेस स्थानीय लोगों में काफी लोकप्रिय हैं।

Next Story