चारवी गोड का शतरंज प्रतियोगित में राज्य स्तर पर चयन
X
भीलवाड़ा। चारवी गोड का शतरंज प्रतियोगित में राज्य स्तरीय चयन हुआ है।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूडिया में आयोजित जिला स्तरीय 19 वर्षीय छात्रा शतरंज प्रतियोगिता भाग लिया और उसमे प्रथम श्रेणी प्राप्त होने पर चारवी गोड का शुभचिंतकों द्वारा का मुंह मीठा करा कर बधाई दी गई
Next Story