भीलवाड़ा टीम राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में हिस्सा लेने चोहटन रवाना
X
भीलवाड़ा।
68 वीं राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता बाड़मेर चौहटन में आयोजित हो रही है । प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भीलवाड़ा टीम आज रवाना हुई हे
इसके लिए जिला वूशु संघ भीलवाड़ा की और से खिलाड़ियों और टीम कोच और टीम मैनेजर का माला पहनाकर स्वागत किया और जीतकर आने की सुभकामनाएं दी।
जिला वूशु संघ के सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया की प्रतियोगीता 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चोहटन में चलेगी इसके लिए भीलवाड़ा जिले से छात्र/छात्रा 17 और 19 वर्ष में विभिन्न भार वर्ग में टीम भाग लेगी।
जिला वूशु संघ के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने महाराणा प्रताप वूशु एकेडमी के 21 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर सुभकामनाए दी
Next Story