रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़े

रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़े
X

भीलवाड़ा।

सुखाड़िया स्टेडियम पर देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत रखने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले एकता दिवस के कार्यक्रमों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्योहारों की व्यस्तता को देखते हुए पूर्व में मनाने का निर्णय लिया गया था।



स्टेडियम पर आयोजित हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं जिला खेल संघों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट, करण गुर्जर, बास्केटबॉल प्रशिक्षक निशा राजपूत, टेबल टेनिस प्रशिक्षक गोपाल माली, क्रिकेट प्रशिक्षक हेमेंद्र अधिकारी जिला ओलंपिक संघ के सचिव लाजपत आचार्य, केसर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Next Story