सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चंडीगढ़ ने उडीशा पर दर्ज की दो विकेट की रोमांचक जीत

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चंडीगढ़ ने उडीशा पर दर्ज की दो विकेट की रोमांचक जीत
X

चंडीगढ़। विजयनगरम में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्राफी में चंडीगढ़ ने एक गेंद शेष रहते उडीशा पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। उडीशा के 205/7 के जवाब में चंडीगढ़ ने 19.5 ओवर्स आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य अर्जित किया। इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

उडीशा ने निरधारित बीस ओवर्स में टाप स्कोरर गौरव चैधरी 74 और नाबाद आर्शीवाद स्वैन 43 की मदद से 205/7 रन बनाये। चंडीगढ़ की ओर से राजअंगद बावा, निखिल शर्मा और जगजीत संधू ने दो दो विकेट लिये। जवाब में ओपनर अर्सलन खान (51) और अमृत लुबाना 52 की बेहतरीप पारियो के बावजूद एक समय पर चंडीगढ़ 179/7 संघर्षरत दिखा।

गौरव पुरी की 18 गेंदों पर 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने चंडीगढ़ को अंतिम ओवर तक ले गये जिसके बाद नाबाद जगजीत संधू के 11 रन अत्यंत महत्वपूर्ण रहे और एक गेंद शंेष रहते मैच अपने नाम किया।s

Next Story