चंडीगढ़ के अयान गुप्ता रहे बेस्ट गोल्फर

चंडीगढ़ के अयान गुप्ता रहे बेस्ट गोल्फर
X

चंडीगढ़। 123वीं आईजीयू ऑल इंडिया गोल्फ चैम्पियनशिप में चंडीगढ़ के अयान गुप्ता बेस्ट गोल्फर रहे। इंडियन ऑयल कारपोरेशन से स्पॉन्सर्ड अयान ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। चंडीगढ़ गोल्फ टूर्नामेंट में वे सेमीफाइनल तक पहुंचे और करीबी मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी।

अयान ने लगातार दो मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसमें टॉप-8 गोल्फर्स खेल रहे थे। सेमीफाइनल में वरुण मुथप्पा काे उन्होंने कड़ी चुनौती दी। 18 होल तक अपना बेस्ट करने के बाद उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाई। यहां करीबी अंतर से उन्हें 19वें होल पर हार का सामना करना पड़ा। वे अंत तक लड़ते रहे, लेकिन 1 अप शॉट की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। इसके बाद भी उन्होंने बेस्ट सिटी गोल्फर का टैग अपने नाम कर लिया। वे 88 गोल्फर्स के बीच टॉप-5 में शामिल रहे।

अयान की लगन और कड़ी मेहनत सराहनीय है। उन्हें अभी कई टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और 2025 में वे खिताबी जीत के साथ प्रोफेशनल गोल्फ में कदम रखने की कोशिश करेंगे। वह हर जगह युवाओं के लिए एक आदर्श है, जो दिखाता है कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है।s

Next Story