महाराजा अग्रसेन प्राइज मनी मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज

महाराजा अग्रसेन प्राइज मनी मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज
X

चंडीगढ़। महाराजा अग्रसेन प्राइज मनी मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज वीरवार से चंडीगढ़ के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सेक्टर-38 वेस्ट में हुआ। पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की और से आयाेहित टूर्नामेंट में देश भर के राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के लिए 25 अंपायर तैनात किए गए हैं।

मुकाबले 10 बैडमिंटन कोट पर खेले जा रहे हैं। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में खेलते हुए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए मुकाबलों में जीत दर्ज की। पुरुष एकल वर्ग में हरियाणा के मुकेश राणा ने उत्तराखंड के पंकज तनेजा को 21-9, 21- 6 से हराया।

अन्य मुकाबलों में उत्तराखंड के दीपक ने हरियाणा के संदीप को 21-17, 21- 10 से, हिमाचल प्रदेश के डॉ.कोमल मलिक ने हरियाणा के राजीव थापा को 21- 14, 21-9 से, उत्तराखंड के दीप चंद्रा ने हरियाणा के राजेश कुमार को 21-11, 21- 5 से मात दी। पंजाब के हरसिमरन सिंह ने हरियाणा के मुकेश राणा को 21- 14,21- 12 से, पंजाब के मेजर बलराज सिंह ने हरियाणा के राजेंद्र मोहन को 21- 13, 21- 7 से, चंडीगढ़ के आकाश वालिया ने दिल्ली के मोनिल डेनिल के खिलाफ वॉकओवर मिला।

इसके बाद मिक्स डबल्स में उत्तराखंड के दीप चंद्र और किरण की जोड़ी ने तेलंगाना की जोड़ी रोहताश और प्रियंका को 21-8्, 9- 21, 21- 6 से्, हरियाणा के नागेश शर्मा और बिंदु शर्मा की जोड़ी ने महाराष्ट्र की जोड़ी दामोदर और डॉ. ग्रेसी सिंह को 21-5,21- 7 से हराया। टूर्नामेंट के मुकाबले 19 से 22 दिसंबर तक खेले जाएंगे।

Next Story