वेंकट दत्ता साई? जो बने पीवी सिंधु के पति
उदयपुर। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू रविवार को उदयपुर के होटल में हैदराबाद की आइटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता साईं के साथ परिणय सूत्र में बंधीं। उदय सागर झील के बीच स्थित होटल रैफल्स में परिणय की सभी रस्में पूर्ण हुईं।
खेल और राजनीति की कुछ हस्तियां भी इस विवाह की साक्षी बनीं। वर-वधू परिवार के साथ 23 दिसंबर को हैदराबाद जाएंगे। वहां 24 को रिसेप्शन होगा। सिंधू के पति वेंकट, जो कि पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं। पीवी सिंधूके पिता ने बताया था कि दोनों परिवार एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन नवंबर में सब कुछ तय हुआ। सिंधू के पिता ने पीटीआई से बातचीत में कहा था कि जनवरी से उसका शेड्यूल बहुत व्यस्त होने वाला है, इसलिए यह सही समय था। इसलिए दोनों परिवार ने 22 दिसंबर को शादी समारोह करने का फैसला किया। इससे पहले दोनों ने 14 दिसंबर को सगाई रचाई थी।