गाडरी पूर्बिया समाज की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: किक्रेट में मंदसौर ओर, वॉलीबॉल में किशनावतों की खेड़ी ने जीता खिताब

किक्रेट में मंदसौर ओर, वॉलीबॉल में किशनावतों की खेड़ी ने जीता खिताब
X

भीलवाड़ा गाडरी पूर्बिया समाज की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट में मंदसौर ने 5 विकिट व वॉलीबॉल में किशनावतो की खेड़ी दो सेटो से फाइनल मैच जीते। समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नारायणलाल गाडरी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट व सेमीफाइनल मैच हुए उसमें मंदसौर ने उदयपुर को 5 विकिट से भीलवाड़ा इलेवन ने चित्तौड़ को 4 विकिट से जिला स्तरीय में गाँधी नगर ने बिलिया को 15 रन से हराया व किशनावतो की खेड़ी ने सायला को 21 रन से हराया।

वालीबाल सेमीफाइनल में किशनावतो की खेड़ी ने सायला को दो सेटो में हराया व फाइनल में किशनावतों खेड़ी ने पांसल को दो सेटो से हराया। जिलाध्यक्ष केसूलाल हाड़ा ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि गणेशलाल सांखला सरपंच व प्रधानाचार्य भीमगढ़ अति विशिष्ट अतिथि नारायणलाल मोयल देहली विशिष्ट अतिथि छगनलाल देवड़ा प्रधानाचार्य मोही बोथु लाल चौहान पूर्व सरपंच जड़ना जमनालाल कषि अधिकारी ओंकार सप्पा भीमगढ़ अध्यक्षता बंशीलाल हाड़ा पूर्व सांख्यकी अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।

समारोह में समाज के भैरू लाल हाड़ा, रामरतन गुजेला, शंकरलाल मोयल, दलीचंद गाडरी ,नंदलाल मोयल, भवानीशंकर रिया,र शंकर रियार, गणेश हाड़ा, दिनेश हाड़ा आदि वरिष्ठ समाजजन मौजूद थे। आयोजन सचिव नारायण रियार ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से तेजराज मेवाड़ा, उदयलाल सेन, बद्री जाट, नरपत सिंह, महादेव लाल, युवा जिलाध्यक्ष भैरू बाणिया ने आभार व्यक्त किया।

Next Story