खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का तीसट्रे दिन रेडर ने हैंड टच तो कहीं डिफेंडर ने थाई होल्ड से पलटी बाजी*

खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का तीसट्रे दिन रेडर ने हैंड टच तो कहीं डिफेंडर ने थाई होल्ड से पलटी बाजी*
X




भीलवाड़ा 5 फरवरी। नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा इंडियन बैंक के सहयोग से खेलेगा भीलवाड़ा - जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर 3 फरवरी से 9 फरवरी तक 70 वार्डों के बीच महापौर राकेश पाठक के मार्गदर्शन में स्थानीय चित्रकूट धाम के बास्केट बॉल स्टेडियम में आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन वार्डों के बीच लीग मुकाबलों में पहुंचने के लिए जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला।





मीडिया संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि सायं 4 बजे से शुरू हुए तीसरे दिन के मुकाबलों के दौरान प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने महापौर राकेश पाठक, उपमहापौर रामनाथ योगी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी का खिलाड़ियों से परिचय कराया। इसके बाद शुरू हुए मुकाबलों में रेडर ने हैंड टच तो किसी मैच में डिफेंडर ने थाई होल्ड से बाजी पलट अपने अपने वार्ड की टीम को जीत दिलाई। वहीं करीबी मुकाबलों में आमने सामने की टीमों के मिडलाइन पर चले संघर्ष ने दर्शकों की तालियां बटोरी। प्रतियोगिता की तकनीकी टीम ने बताया कि थाई होल्ड में डिफेंडर रेडर की जांघों को पकड़ने की कोशिश कर उसे मिडलाइन पार करने से रोकता है। इसी प्रकार रेडर चालाकी से डिफेंडरों को छूने का प्रयास करता है।

*तीसरे दिन के मुकाबलों के ये रहे परिणाम*

संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए पहले मैच में वार्ड 36 ने वार्ड 34 को 46 -18 से, वार्ड 26 ने वार्ड 58 को 41 - 15 से, वार्ड 56 ने वार्ड 30 को 40 - 7 से, वार्ड 2 ने वार्ड 42 को 33 - 12 से, वार्ड 55 ने वार्ड 50 को 26 - 19 से शिकस्त दी। वार्ड 19 और वार्ड 3 के मुकाबले में वार्ड 3 को विजय घोषित किया गया।

Next Story