जयपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में सोमवार को चित्तौड़गढ़ का मैच राजसमंद से

निंबाहेड़ा
जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ अंडर–20 टीम के टीशर्ट रविवार को लॉन्च हुए। यह टीम जयपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेगी। टूर्नामेंट में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्धता प्राप्त जिला फुटबॉल संघों की टीमें भाग ले रही हैं।
जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख ने बताया कि आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देशन में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में 24 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अंडर–20 पुरुष स्टेट चैंपियनशिप आयोजित हो रही है। उक्त प्रतियोगिता के लिए जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ से संबद्धता प्राप्त क्लबों के फुटबॉल खिलाड़ियों का कैम्प निंबाहेड़ा में आयोजित किया गया था। जिला फुटबॉल संघ द्वारा गठित चयन समिति ने इस कैम्प से जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ की टीम चयनित की थी। रविवार को टीम के टीशर्ट लॉन्च किए गए। यह टीम सोमवार प्रातः जयपुर पहुंचेंगी और दोपहर 2 बजे स्टेट चैंपियनशिप में राजसमंद की टीम से मैच खेलेगी।