तीन दिवसीय नोक आउट बॉलीबोल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

X
भीलवाड़ा,नववर्ष महोत्सव समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में भीलवाड़ा महानगर में आयोजित किए जा रहे सप्तदिवसीयB कार्यक्रम की श्रृंखला में केसरी सिंह बारहठ नगर द्वारा आर सी व्यास कॉलोनी स्थित श्रीनाथ उद्यान (महर्षि) सेक्टर 2/3 में त्रिदिवसीय नॉकआउट बॉलीबॉल प्रतियोगिता* प्रारंभ हुई
आयोजन संयोजक (केसरी सिंह बारहठ नगर) दिनेश कुमार ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि हगामी लाल मेवाड़ा अध्यक्ष रतन दरगड़ ( वास्तुकार ) , कैलाश सोमानी विशिष्ट अतिथि विशाल गुरुजी द्वारा राम दरबार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया ।
उद्घाटन सत्र में प्रथम मैच वीर शिवाजी वार्ड नंबर 8 व अंसल सुशांत सिटी के मध्य हुआ जिसमे अंसल सुशांत सिटी टीम विजेता रही* ।
*
Next Story