त्रि-दिवसीय बैडमिंटन की आंतरिक प्रतिस्पर्धा सम्पन्न

महेश स्पोर्ट्स अकेडमी में त्रि-दिवसीय बैडमिंटन की आंतरिक प्रतिस्पर्धा आयोजित की गयी। बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच विनीत शर्मा के निर्देशन में और COMBIT की स्पॉंसर शिप में ये प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमे अकेडमी की इंटरमीडियट सांयकालीन चौदह टीमों ने भाग लिया। ख़ास बात ये रही कि इसमें भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धी व्यावसायिक पृष्ठ्भूमि से हे और सिडेंटरी वर्क करते हे। मौजूदा वक्त में ये व्यवसायी आफ्टर कोविड के कॉम्प्लिकेशन और कार्डिक डिजीज से बचने और स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए अकेडमी ज्वाइन किये हुए हे। काफी मेंबर डॉक्टरी सलाह से रोजाना फिजिकली एक्टिव रहने के लिए स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट कर रहे हे।
विजेता टीम *अभिनव विश्नोई और नवीन नथरानी* की रही जिन्हे ट्रॉफी के साथ 1100/- का पुरस्कार कोच विनीत शर्मा द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में हीरा गुरनानी, चिन्मय सारस्वत, सुमित सुवालका, अभिषेक सोनी, महात्मा गाँधी हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे आई स्पेशलिस्ट डाक्टर निखिल यादव, देवांशु नुवाल, मिहिर गुरनानी, कृष्णा शर्मा, वैभव जैन, लक्ष्य जीनगर, नवीन नथरानी, अभिनव विश्नोई, सौरभ तिलक , स्वप्निल अग्रवाल, मितांश गोलछा, अंगद विश्नोई , प्रवीण कुमार, ऋतिक कचोलिया, मितेश गोलछा, वीर और अंशुल कचोलिया ने भाग लिया।