लव कुश व्यायाम शाला के पहलवान विश्वजीत ने जीता स्वर्ण पदक

X
By - राजकुमार माली |13 Jun 2025 1:10 PM IST
भीलवाड़ा । जवाहर नगर स्थित श्री लव कुश व्यायाम शाला के पहलवान विश्वजीत (माली) पुत्र जगदीश कच्छावा ने जोधपुर में आयोजित U-15 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 68 kg भार वर्ग में गोल्ड (स्वर्ण) पदक हासिल किया हे।
उपलब्धि पर व्यायाम शाला संचालक और माली समाज ने विश्वजीत को बधाई दी हे।
Next Story
