छात्र वॉलीबॉल: शनिवार को क्वाटर फाइनल ओर सेमी फाइनल मुकाबले

शनिवार को क्वाटर फाइनल ओर सेमी फाइनल मुकाबले
X



आकोला जसवंत पारीक

आकोला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रहे 69वी जिला स्तरीय 17 वर्ष बॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेकंड राउंड में कुल 16 मैच खेले गए इन में मॉडल स्कूल शाहपुरा ने जीएसएस खारी का लंबा को हराया, नोबल इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा ने मॉडल स्कूल मांडलगढ़ को हराया, पालड़ी ने खेड़लिया को हराया , स्टीवर्ल्ड मारिस स्कूल ने लॉर्ड कान्वेंट स्कूल को हराया, मंडपिया वर्सेस जीएसएस राकशी को हराया, बिजोलिया वर्सेस ग्रीन वैली में बिजोलिया ने जीत हासिल की ,राजेंद्र मार्ग स्कूल भीलवाड़ा वर्सेस मॉडल स्कूल कोटडी में राजेंद्र मार्ग विजई रही ।जीएसएस शाहपुरा वर्सेस रघुनाथपुरा में शाहपुरा विजय रही ।जीएसएस गुलाबपुरा वर्सेस जीएसएस बबराना में गुलाबपुरा विजय रही ।बलदरखा वर्सेस जीएसएस भगवानपुरा में बलदरखा विजय रही। जीएसएस सांगानेर वर्सेस जीएसएस बोरियापुरा में सांगानेर, सेंटर अकैडमी भीलवाड़ा वर्सेस मॉडल स्कूल जहाजपुर में सेंट्रल अकेडमी भीलवाड़ा, जीएसएस बल्दरखा वर्सेस जीएसएस थडोदा में बलदरखा ,जीएसएस भगवानपुरा वर्सेस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुंदिया में ब्लदरखा, मॉडल स्कूल शाहपुरा वर्सेस पासल में शाहपुरा, खारी का लंबा वर्सेस जीएसएस सुरास में खारी का लाम्बा टीम विजय रही। शारीरिक शिक्षक फारूक पठान ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी ज्ञानचंद खटीक ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्जन किया। प्रतियोगिता में शनिवार को क्वाटर फाइनल ओर सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा।

Next Story