बॉडी बिल्डिंग में पांसल के अंकित ने जीता गोल्ड, अमरपुरा के दीपक को कांस्य

भीलवाड़ा(नारायण)। जयपुर में 16 नवम्बर को आयोजित 17वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान चैंपियनशिप 2025 में जिले के दो युवाओं ने अपनी फिटनेस और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया।
पांसल के अंकित खटीक ने बॉडी बिल्डिंग के 65–70 किलो वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अंकित ने बेहतरीन मांसपेशियों और पोज़िंग से निर्णायकों को प्रभावित किया।
वहीं बनेड़ा-अमरपुरा के दीपक माली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55–60 किलो वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। दीपक की इस उपलब्धि से कस्बे में खुशी की लहर है।
दोनों खिलाड़ियों की सफलता से स्थानीय क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों, प्रशिक्षकों और परिवारजनों ने दोनों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
