उदयपुर: नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में चमके मेवाड़ी खिलाड़ी, कलेक्टर नमित मेहता ने किया सम्मानित

उदयपुर: नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में चमके मेवाड़ी खिलाड़ी, कलेक्टर नमित मेहता ने किया सम्मानित
X



उदयपुर/ (हलचल)। भोपाल में आयोजित हुई 14वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए दो अलग-अलग इवेंट में स्वर्ण (Gold) और रजत (Silver) पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। गुरुवार को विजेता खिलाड़ियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से मुलाकात की।

कलेक्टर ने थपथपाई खिलाड़ियों की पीठ

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए भी प्रोत्साहित किया।

ये खिलाड़ी रहे मौजूद:

मुलाकात के दौरान राजस्थान कायाकिंग व कैनोइंग संघ के चेयरमैन पीयूष कच्छवाहा, तुषार मेहता और टीम कोच तनिष्क पटवा उपस्थित रहे।

पदक विजेता टीम के सदस्य: कनिष्का कुमावत, शगुन कुमावत, मनस्वी सुखवाल, नाईसा पानेरी, चार्वी कुमावत, काव्या सैनी, प्रनवी कुमावत, तेजस्वी जोशी, देवेन्द्र सिंह, कुलवर्धन सिंह शक्तावत, पार्थ सिंह चुण्डावत, सक्षम कुमावत, अनन्त सिंघवी, मानस सुखवाल और पार्थ कुमावत ने कलेक्टर से मिलकर अपने अनुभव साझा किए।

खेल जगत की उपलब्धियों और ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।


Next Story