राष्ट्रीय स्कूली हॉकी:: राजस्थान की धमाकेदार जीत, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह; उड़ीसा और हिमाचल सेमीफाइनल में पहुंचे


​उदयपुर (हलचल)। उदयपुर के खेल गाँव स्थित अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेली जा रही स्कूली राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में गुरुवार को खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मोहनलाल मेघवाल ने प्री-फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणामों की जानकारी साझा की।

​प्री-फाइनल के रोमांचक मुकाबले:

​उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) लक्ष्मण सालवी के अनुसार:

​राजस्थान की जीत: राजस्थान ने शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात को 5-2 से शिकस्त दी और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

​अन्य मैच: झारखंड ने बिहार को 4-0 से, उड़ीसा ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से और पंजाब ने केरल को 7-1 के बड़े अंतर से हराया। मध्य प्रदेश ने भी आंध्र प्रदेश को 6-1 से हराकर जीत दर्ज की। हिमाचल प्रदेश और सीबीएसई ने भी अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

​उड़ीसा और हिमाचल प्रदेश सेमीफाइनल में:

​मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि गुरुवार शाम को दो महत्वपूर्ण क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए:

​प्रथम क्वार्टर फाइनल: उड़ीसा ने मध्य प्रदेश को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।

​द्वितीय क्वार्टर फाइनल: हिमाचल प्रदेश ने सीबीएसई की टीम को 3-1 से पराजित कर अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित की।

​शुक्रवार को प्रतियोगिता के अगले दौर के साथ सेमीफाइनल के शेष मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

​खेल जगत की ताजा खबरों और लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

Next Story