सूरत में भीलवाड़ा खटीक समाज टीम ने गाड़े जीत के झंडे, शहर में निकाला गया भव्य विजय जुलूस

भीलवाड़ा: सूरत (गुजरात) में दीनबंधु सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के खटीक समाज क्रिकेट टूर्नामेंट में भीलवाड़ा की टीम ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। कप्तान मनोज खोईवाल के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर खटीक समाज का गौरव बढ़ाया।
ऐतिहासिक जीत के बाद भीलवाड़ा वापसी
टूर्नामेंट में जीत हासिल कर जब टीम भीलवाड़ा पहुंची, तो समाज के लोगों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जीत की खुशी में लैंडमार्क होटल से एक भव्य विजय जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्ग सांगानेरी गेट से होते हुए दादाबाड़ी स्थित कप्तान मनोज खोईवाल के निवास तक पहुंचा।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
विजय जुलूस के दौरान पूरे रास्ते में समर्थकों और प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। सांगानेरी गेट सहित विभिन्न चौराहों पर प्रशंसकों ने टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया। जुलूस में ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर युवा नाचते-गाते नजर आए।
आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न
जुलूस जब दादाबाड़ी पहुंचा, तो वहां भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। इस गौरवमयी अवसर पर समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग, बड़ी संख्या में युवा और खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और खेल जगत से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
