मणिपुर में राजस्थान के खिलाड़ियों से उग्रवादियों ने की लूटपाट: बंदूक की नोक पर छीने पैसे, बाथरूम के पास बैठकर सफर करने को मजबूर हुए छात्र


​जयपुर/इम्फाल। मणिपुर में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गए राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ उग्रवादियों द्वारा लूटपाट का मामला सामने आया है। खिलाड़ियों ने वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।

​बंदूक की नोक पर रोका काफिला:

टीम के कोच और परिजनों के अनुसार, 11 जनवरी को धौलपुर से रवाना हुई टीम 13 जनवरी की रात जब दीमापुर से इम्फाल जा रही थी, तभी रात करीब 12:30 बजे रास्ते में कुछ बंदूकधारी उग्रवादियों ने खिलाड़ियों की गाड़ी रुकवा ली। उग्रवादियों ने खिलाड़ियों को धमकाया और उनके पास मौजूद सारी नकद राशि लूट ली। राहत की बात यह रही कि किसी भी खिलाड़ी को शारीरिक चोट नहीं आई है।

​व्यवस्थाओं पर उठे सवाल:

खिलाड़ियों के परिजनों ने राजस्थान सरकार और शिक्षा मंत्री से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं:

​टिकट का संकट: 52 खिलाड़ियों की टीम के लिए सरकार ने मात्र 24 टिकटें करवाईं, वे भी कन्फर्म नहीं थीं। खिलाड़ियों को ट्रेन में बाथरूम के बाहर बैठकर सफर करना पड़ा।

​सुरक्षा में चूक: मणिपुर जैसे संवेदनशील इलाके में महिला खिलाड़ियों के साथ गई टीम की सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे।

​कार्रवाई का आश्वासन:

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मणिपुर सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं राजस्थान में परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन और खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी की मांग की है।

​खेल जगत, सरकारी व्यवस्था और आपके शहर की हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story