भारत ने जीता: 101 रन से पहला टी-20

भारत ने जीता:  101 रन से पहला टी-20
X

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मुकाबले में 101 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बाराबाती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की दमदार फिफ्टी की मदद से 6 विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 74 रन पर ढेर हो गई।

भारत की जीत

तेज और स्पिन गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही साउथ अफ्रीका पर दबाव बना दिया। अक्षर पटेल ने एनरिक नॉर्त्या को एक रन पर बोल्ड किया और पावरप्ले के आखिरी ओवर में ऐडन मार्करम को 14 रन पर आउट किया।

जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में केशव महाराज को बिना खाता खोले और डेवॉल्ड ब्रेविस को 22 रन पर आउट किया। इसी के साथ बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए।

वरुण चक्रवर्ती ने मार्को यानसन को 12 रन पर और डोनोवन फरेरा को 5 रन पर आउट किया। हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर को पहली ही गेंद पर एक रन पर चलता कर दिया। अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक को शून्य पर और ट्रिस्टन स्टब्स को 14 रन पर पवेलियन भेज दिया।

भारत की बल्लेबाजी

टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। उन्होंने 28 गेंदों में 59 रन ठोके और 25 बॉल में फिफ्टी पूरी की। इसी मैच में उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के भी पूरे किए।

उनके अलावा तिलक वर्मा ने 26 रन की उपयोगी पारी खेली। अक्षर पटेल 23 रन बनाकर लौटे। अभिषेक शर्मा ने 17 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 रन का योगदान दिया।

Next Story