नगर निगम की खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज, भीलवाड़ा हलचल पर live: विजेता को मिलेगा 1 लाख और उपविजेता को 51 हजार का नकद पुरस्कार

विजेता को मिलेगा 1 लाख और उपविजेता को 51 हजार का नकद पुरस्कार
X

भीलवाड़भीSpo

*वार्ड 4, 26, 56 और 64 भिड़ेंगे सेमीफाइनल में, फाइनल का रोमांच भी आज ही*

भीलवाड़ा । नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा इंडियन बैंक के सहयोग से खेलेगा भीलवाड़ा - जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर 3 फरवरी से 9 फरवरी तक 70 वार्डों के बीच स्थानीय चित्रकूट धाम के बास्केट बॉल स्टेडियम में आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता के तहत संपन्न हुए लीग मुकाबलों के बाद वार्ड 4, 26, 56, 64 ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आज सायं 5.30 बजे प्रारंभ होंगे।इसका भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब ओर ऐप के साथ ही अन्य सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।





मीडिया संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि फाइनल की विजेता और उपविजेता टीम को समापन समारोह में ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता महापौर राकेश पाठक करेंगे। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का सानिध्य प्राप्त होगा। इससे पूर्व शनिवार को खेले गए मुकाबलों से पूर्व प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने विशिष्ट अतिथि एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, महापौर राकेश पाठक का खिलाड़ियों से परिचय कराया। इसके बाद शुरू हुए लीग मुकाबलों में ग्रुप ए में वार्ड 26 ने वार्ड 3 को 34 - 24 से, वार्ड 64 ने वार्ड 4 को 34 - 21 से, वार्ड 36 ने वार्ड 55 को 39 - 38 से और वार्ड 56 ने वार्ड 2 को 36 - 14 से हराया।

*सेमीफाइनल में ये वार्ड होंगे आमने सामने*

प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि पहला सेमीफाइनल वार्ड 26 और 64 के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल वार्ड 4 और 56 के बीच होगा। दोनों मैचों की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

Next Story