राज्य स्तरीय बैरवा समाज क्रिकेट टूर्नामेंट में डिप्सन-11 विजेता रही

X
By - vijay |26 Oct 2025 11:26 PM IST
पुर
बैरवा समाज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पुर में हुआ। टूर्नामेंट के संयोजक सुभाष बैरवा ने बताया की प्रतियोगिता में राजस्थान के 10 जिलों की 20 टीमों ने भाग लिया। सभी मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। निर्णायकों (एम्पायरों) ने निष्पक्षता के साथ सभी निर्णय दिए। फाइनल मुकाबले में डिप्सन-11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर.बी. इलेक्ट्रिकल्स को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखेराम बड़ोदिया थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में नंदकिशोर बैरवा, अभय सिंह बैरवा, राजस्थान केसरी आदित्य गुर्जर, शिवकुमार बैरवा, घनश्याम बैरवा, बाबूलाल बैरवा, नरेश कुमार बैरवा, नंदकिशोर बैरवा, तथा अतिविशिष्ट अतिथि हरिचंद बैरवा, रामसुख बैरवा और कालू लाल बैरवा शामिल रहे।
Next Story
